

PHE EE Suspended: E टेंडर में हेरा फेरी- कार्यपालन यंत्री सस्पेंड
भोपाल: राज्य शासन ने मुरैना के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस एल बाथम को ई टेंडर के माध्यम से प्राप्त निविदा दरों में हेरा फेरी करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि बाथम द्वारा निविदा दरें खोलने के पश्चात कूट रचित दस्तावेज तैयार कर न्यूनतम निविदाकार को दरकिनार कर अन्य निविदाकार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ठेकेदारों से मिली भगत कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने का कृत्य किया जाना पाया गया है।
बाथम का यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही और स्वेच्छाचारिता का द्योतक है।
Suspend: सराफा व्यापारी से पूछताछ करने पर SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
ऐसी स्थिति में EE बाथम को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।