PM Modi :ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अल्बनीज ने किया स्वागत

हैरिस पार्क अब से 'लिटिल इंडिया'

916

PM Modi :ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अल्बनीज ने किया स्वागत

जापान में G-7 सम्मेलन में डंका बजाने के बाद जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो नरेंद्र मोदी के स्वागत में वहां के पीएम मोदी ने सारे प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए पीएम मोदी के पैर छुए। अब प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं और उन्होंने बयान जारी कर पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है।

प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में गीत गाए। लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम में भारत माता की जय के नारे लगाए।

Prime Minister Modi arrives to watch test match with Australian PM Albanese - PHOTOS: ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के साथ टेस्ट मैच देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी 1

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे थे। बता दें, पीएम शुक्रवार से तीन देशों के दौरे पर हैं। सोमवार को वह अपने आखिरी देश के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।पीएम एंथनी अल्बनीस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं। इस दृष्टि का समर्थन करने में हमें मिलकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मित्रों और भागीदारों के रूप में, हमारे देशों के बीच संबंध कभी भी इतने घनिष्ठ नहीं रहे हैं। मैं सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के जीवंत भारतीय समुदाय का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।

ऑस्ट्रेलिया में होगा लिटिल इंडिया
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी सिडनी के हैरिस पार्क भी जाएंगे, जिसका नाम बदलकर अब लिटिल इंडिया ऑस्ट्रेलिया कर दिया जाएगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय बहुत ही एक्साइटेड हैं। इसके बाद हैरिस पार्क लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा। मतलब अब उसकी पहचान भारतीयता के तौर पर होगी।

download 1 4

2014 के बाद दूसरी बार पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आएं हैं । 24 मई तक प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। भारत के सम्मान में सिडनी के हैरिस पार्क का नाम बदल दिया गया है। अब से इसका नाम लिटिल इंडिया कर दिया गया है। पीएम मंगलवार को सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जारी किया बयान
पीएम मोदी के दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी कर पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जाहिर की। बयान में अल्बानीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की आगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं। साथ में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे। पीएम मोदी की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं।’