PM Modi’s MP Visit: भोपाल में विधायकों के साथ सांसदों की भी बैठक ले सकते हैं मोदी

250

PM Modi’s MP Visit: भोपाल में विधायकों के साथ सांसदों की भी बैठक ले सकते हैं मोदी

 

भोपाल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में विधायकों के साथ सांसदों की भी बैठक ले सकते हैं। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकृत जानकारी PMO से नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जाना जा रहा है कि वे विधायकों के साथ ही सांसदों को भी इस बैठक में बुलवा सकते हैं।

इससे पूर्व एक अन्य राज्य में भी प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान वहां के विधायकों और सांसदों की संयुक्त बैठक की थी। प्रधानमंत्री 23 और 24 फरवरी को भोपाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कुशा भाऊ सभागार में बैठक लेंगे।

प्रधानमंत्री ने विधायकों की बैठक लेने का सिलसिला शुरू किया है। मध्य प्रदेश के दौरे से पहले वे महाराष्ट्र और ओडिसा के भी दौरे पर गए थे। जहां पर उन्होंने इस तरह की बैठक की थी। महाराष्ट्र में उन्होंने विधायकों की बैठक ली थी, लेकिन ओडिसा में उन्होंने विधायकों के साथ सांसदों को भी बैठक में बुलाया था। ओडिसा दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा के नेताओं के साथ भोजन भी किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय से बैठक को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन इस बैठक में कौन-कौन रहेगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

 *ओडिसा में दिए थे टिप्स* 

बताया जाता है कि ओडिसा में नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने यह बैठक बुलाई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने विधायक और सांसदों को यह बताया था कि सार्वजनिक जीवन में उन्हें अपना व्यवहार कैसा रखना चाहिए। उन्होंने बताया था कि दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करना है और समस्याओं से कैसे निपटना है। इस बैठक में पीएम ने यह भी बताया था कि अपने क्षेत्र में सभी को मजबूती के साथ न सिर्फ काम करना है, बल्कि क्षेत्र की जनता से सतत संपर्क में रहता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंच रही है या नहीं, यदि नहीं पहुंच रही तो उन तक पहुंचाने के प्रयास करने होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह के कुछ टिप्स प्रधानमंत्री भोपाल की बैठक में भी दे सकते हैं।

 *एमपी दौरे से पहले सीएम और डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली में होगी बैठक* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेद्र शुक्ल को दिल्ली बुलाया गया है। तीनों नेताओं की बीस फरवरी को दिल्ली में बैठक है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे। बैठक में मध्य प्रदेश के विकास और जीआईएस को लेकर बातचीत हो सकती है। इस दिन दिल्ली में भी मुख्यमंत्री पद की शपथ हो सकती है। इस दिन दिल्ली में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री यहां पर बुलाए गए हैं। इन सभी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे।