Opposition Attack on Govt:सरकार स्पष्ट बताए कि GIS 2025 Bhopal में कितनी नौकरी-रोजगार का लक्ष्य तय किया- कमलनाथ

260
Enthusiasm in Congress With Victory : कांग्रेस में जीत का उत्साह, पहले चरण में 3 निगमों पर कांग्रेस का पंजा सख्त!

Opposition Attack on Govt:सरकार स्पष्ट बताए कि GIS 2025 Bhopal में कितनी नौकरी-रोजगार का लक्ष्य तय किया- कमलनाथ

 

भोपाल:भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही ग्लोवल इंवेस्टर्स समिट (GIS) को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार को यह स्पष्ट बताना चाहिए कि GIS 2025 Bhopal में कितनी नौकरी और रोजगार को दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

इधर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अब प्रधानमंत्री को टेग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश की जनता की चिंता और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री की कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश के आम आदमी को इस बात से मतलब है कि यह समिट प्रदेश के नौजवानों को कितनी नौकरियां तथा रोजगार देती है। इसलिए प्रदेश सरकार जनता को स्पष्ट बताए कि समिट से कितनी नौकरी और कितने रोजगार का लक्ष्य तय किया गया है। यह नौकरी और रोजगार कितनी समय सीमा के भीतर उपलब्ध हो जाएगे।

प्रदेश में करीब 33 लाख पंजीकृत बेरोजगार है, इन बेरोजगारों में एमबीए, इंजीनियरिंग और मेडिकल के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी शामिल हैं। यह समिट नौकरी देने की दिशा में सार्थक परिणाम लाती है तभी इसे सफल माना जाएगा, अन्यथा यह भी भाजपा की एक और इवेंटबाजी साबित होगी।