
वाल्मीकि जयंती एवं शरदोत्सव पर काव्य गोष्ठी आयोजित!
Ratlam : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की रतलाम इकाई द्वारा वाल्मीकि जयंती एवं शरदोत्सव के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ समाजसेवी तथा साहित्यकार कैलाश वशिष्ठ ने सरस्वती वंदना कर किया तत्पश्चात जुझार सिंह भाटी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वाल्मीकि जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाजसेवी तथा साहित्यकार जुझार सिंह भाटी, साहित्यकार कैलाश वशिष्ठ, वयोवृद्ध समाजसेवी जगदीश सोनी, युवा समाजसेवी प्रदीप सोनी, बेबी परिधि आदी कवियों ने अपने प्रभावी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया।

संजय सोनी, श्रीमती कुसुम, जतिन देवाल आदि बड़ी संख्या में श्रोताओं की मौजूदगी रहीं। गोष्ठी का संचालन प्रदीप सोनी ने तथा आभार जगदीश सोनी ने माना! अंत मौजूद सभी सदस्यों ने वाल्मीकि जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए!





