Police Beatup Women : शादी में DJ बंद करने के मुद्दे पर पुलिस ने महिलाओं को पीटा

पुलिस के साथ कार्यक्रम में भी मारपीट होने की शिकायत

1050

 

Indore : छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में मंगलवार देर रात शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच विवाद हो गया।

इसमें आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से मारपीट की गई। पुलिस के साथ भी मारपीट की बात कही जा रही है।

आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मियों ने शादी समारोह में पहुंचकर वहां आए मेहमानों के साथ बद्सलूकी की और मारपीट की।

देर रात को छत्रीपुरा क्षेत्र की पुलिसलाइन में डीजे बजाने को लेकर पुलिसकर्मियों का विवाद और महिलाओं के साथ मारपीट हो गई थी। इसमें चार महिलाएं घायल हो गई।

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने चार महिलाओं ज्योति बड़ेले, हेमा सोनरे, किरण, भूमि नरेडिया के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पीड़ित महिलाओं सहित जोशी मोहल्ला के रहवासी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंचे।

यहां काफी देर बाद मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जबकि पुलिस के साथ मारपीट के मामले में नीरज व अन्य के खिलाफ मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया।

पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि तीन पुलिसकर्मी थे, सभी शराब पिए हुए थे।

दूल्हे के भाई मनोज ने बताया कि शादी में डीजे बज रहा था तो यह पुलिसकर्मी पहले रात आठ बजे के करीब आए और डीजे बंद करने के लिए कहा।

उनसे जब कहा गया कि प्रशासन से 11 बजे तक की अनुमति है, उसके पहले बंद कर देंगे। इसके बाद वह चले गए।

दोबारा 10.30 बजे के करीब फिर आए और वायर खींचकर स्पीकर बंद कर दिया।

बाद में स्पीकर खींच लिया और दो हजार रुपए की मांग करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं के साथ भी मारपीट की। मेहमानों के लिए बनाया खाना भी फेंक दिया।