पुलिस ने स्टेशन रोड थाने के सामने कार से गांजा पकड़ा

755
गांजा

पुलिस ने स्टेशन रोड थाने के सामने कार से गांजा पकड़ा

Ratlam । SP अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिले में गुंडो, बदमाशों अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसके अंतर्गत शाम को संदिग्ध स्थानों,लोगों तथा वाहनों की चेकिंग करने के लिए थानावार टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं।

कल शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड पुलिस को कार में रखे गांजे के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता मिली।

मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम किशोर पाटनवाला ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग तथा संदिग्ध स्थानों की चेकिंग कर रहे थे।तब उन्होने मुखबिर सूचना पर दो बत्ती चौपाटी के सामने कोठारी मार्केट के पास कार क्रमांक एमपी 13 सीई 3596 को चेक किया तो उस कार में से अवैध 435 ग्राम गांजा मिला।पुलिस टीम द्वारा उक्त गांजा जप्त कर कार चालक जितेन्द्र पिता शंकरलाल सिरवी उम्र 30 वर्ष निवासी 117 विरियाखेडी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/20 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

*इनकी रही सराहनीय भूमिका* 

निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड,उपनिरीक्षक सचिन डावर, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन,सहायक उपनिरीक्षक ईशाक मोहम्मद खान,प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई,प्रधान आरक्षक विनोद गौर,आरक्षक पवन मेहता,आरक्षक धर्मेन्द्र मईडा,आरक्षक विजय सिंह शेखावत,अभिषेक जोशी, आरक्षक नन्दकिशोर मालवीय, आरक्षक मुकेश कुमावत, आरक्षक टीकम सिंह चुण्डावत की सराहनीय भूमिका रहीं।

Video,Girls Smoking In Train : लड़कियों ने ट्रेन में रात भर खींचा गांजा, रेलमंत्री को किया गया ट्वीट