

Police Checking Drive : धारदार हथियार लेकर घूमते गुंडे को पकड़ा, 350 से अधिक वाहनों को चेक किया, 36 वाहन चालकों पर की चालानी कारवाई!
12 नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध 25 हजार के चालान हेतु इस्तेगाशा पेश, बेवजह घूमने वाले 35 लोगों को पकड़ा!
Ratlam : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजनों की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन गुंडे-बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं।
इसी के मद्देनजर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की रात शहर के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों ने दल-बल के साथ जेल वाहन लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया और हिस्ट्रीशीटर गुंडे-बदमाशों को चेक किया।
शहर की थाना माणकचौक पुलिस शनिवार रात्रि को 35 बेवजह घूमने वाले लोगों को जेल वाहन से थाने पर लेकर आए जिनसे विस्तृत पूछताछ करने के बाद हिदायत देकर छोड़ा। शहर में अलग-अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक किया। इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग 350 वाहनों की चेकिंग की गई। 36 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
इस दौरान 12 नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199ए के अंतर्गत 25–25 हजार रुपए के चालान हेतु इस्तगासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। चेकिंग के दौरान थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शनिवार रात्रि में 1 गुंडे को अवैध रुप से धारदार हथियार लेकर घूमते पकड़ा जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।