Police Crack Down on Suspected Stolen Goods Trader : चोरी का कबाड़ा खरीदने के संदेह में पुलिस ने कबाड़खानों की ली तलाशी!

971

Police Crack Down on Suspected Stolen Goods Trader : चोरी का कबाड़ा खरीदने के संदेह में पुलिस ने कबाड़खानों की ली तलाशी!

पुलिस रखेगी चोरी का माल खरीदने, बेचने वाले संदिग्धों पर नजर!

Ratlam : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चोरी के समान बेचने व खरीदने वालों पर निगरानी रखने व संदिग्धों की तलाशी एवं कबाड़खानों आदि की चेकिंग करने के निर्देश के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कबाड़खाना एवं गोदामों की तलाशी ली गई।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 20.01.38

पुलिस टीम द्वारा वीरियाखेड़ी में मोहम्मद शकूर, छोटू शाह, मोहम्मद आजाद तथा मोहन नगर में मुबारिक खान, बालाजी टाऊन शिप में सलमान, निशार, अहमद, इंडस्ट्रियल एरिया में कबाड़खाना एवं गोडाउन की चेकिंग की गई।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 20.01.39 1

थाना प्रभारी जोशी ने कबाड़खाना मालिकों को समझाइश दी कि किसी भी प्रकार के संदिग्धों से या चोरी के समान को नहीं खरीदे। समान बेचने वाले लोगों की जानकारी एक रजिस्टर में रिकॉर्ड रखें। समान बेचने वाले का नाम पता आदि का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित करें। किसी भी प्रकार के संदिग्ध द्वारा सामान बेचने आने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाने पर दें।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 20.01.40

कबाड़ख़ाने पर काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी थाने पर देना सुनिश्चित करें। हर सप्ताह पुलिस द्वारा कबाड़ख़ाने की आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। यदि कोई भी कबाड़खाने पर चोरी का सामान खरीदने बेचना पाए जाने पर कबाड़ा व्यवसायी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।