तीन दिन में दोगुनी हुई पॉजिटिविटी दर…स्व नियंत्रण जरूरी है…

613

हम आज देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की बात बिलकुल नहीं कर रहे। हमें फिलहाल चिंता अपने प्रदेश की करनी है। तो हम यह जान लें कि आंकड़ा अभी छोटा लग सकता है, लेकिन संकेत यही हैं कि संभले नहीं तो फिर स्थिति नियंत्रण में नहीं रहेगी।

यहां हम कुछ न घटाएं और कुछ न जोड़ें, तो भी सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि तीन दिन में पॉजिटिविटी दर दोगुनी हो गई है। सरकार लगातार नजर रखे हुए है। ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, दवा की कमी न हो, वैक्सीनेशन की चिंता की जा रही है और निजी अस्पतालों से भी अनुबंध बढ़ा दिया गया है। पर मरीजों की भीड़ बढ़ी, तो यह संसाधन भी कम पड़ सकते हैं। स्व नियंत्रण रखा तो हो सकता है कि हम खुले-खुले में सांस भी लेते रहें और अस्पताल भी खाली पड़े रहें।

और देश के दिल मध्यप्रदेश के स्व नियंत्रित, अनुशासित नागरिकों की तरफ पूरी दुनिया देखे और अनुकरण करे। सरकार प्रतिबंध नहीं लगाए, लेकिन हम ही खुद पर उतने प्रतिबंध लगा लें कि कहीं पर भीड़ न दिखे। कोविड प्रोटोकॉल का अपनी सुरक्षा के लिए सख्ती से पालन हो। कोई लापरवाही कर रहा है तो उसको बता सकें कि जान जोखिम में डालने से बेहतर है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

तो एक नजर डालते हैं, प्रदेश की तीन दिन की कोरोना रिपोर्ट पर। प्रदेश में 2 जनवरी 2022 तक कोविड-19 जाॅच हेतु लिये गये कुल सैम्पलों की संख्या 23813975 है। कुल 794240 पाॅजीटिव प्रकरण पाये गये जिनमें से 783099 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 10533 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 608 है। 02.01.2022 को 80 इंदौर, 42 भोपाल, 6 ग्वालियर, 5 खरगौन, 5 सागर, 2 बालाघाट, 2 बैतूल तथा छिंदवाडा, दतिया, होशंगाबाद,जबलपुर ,खण्डवा, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन एवं विदिशा में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं, जिनकी कुल संख्या 151 है, तथा पाॅजीटिविटी दर 0.24 प्रतिशत है। आज प्रदेश में 40 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।
एक दिन पहले यानि नए साल के पहले दिन की रिपोर्ट देख लीजिए। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव कोरोना प्रकरणों की संख्या 497 है। दिनांक 01.01.2022 को 62 इंदौर, 27 भोपाल, 8 जबलपुर, 6 उज्जैन, 4 खरगौन, 3 होशंगाबाद, 3 शहडोल, 2 नरसिंहपुर एवं 2 रतलाम तथा बैतूल, छिंदवाडा, ग्वालियर, खण्डवा, राजगढ़, सागर, एवं विदिशा में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं। जिनकी कुल संख्या 124 है तथा पाॅजीटिविटी दर 0.20 प्रतिशत है।

तो पिछले साल के आखिरी दिन यानि 31.12.2021 को 43 इंदौर, 16
भोपाल, 11 जबलपुर, 4 दतिया तथा ग्वालियर, होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं, जिनकी कुल संख्या 77 हैं, तथा पाॅजीटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है।

तो पिछले साल के आखिरी दिन और नए साल के दो दिन में यानि तीन दिन में पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत से बढ़कर 0.24 प्रतिशत हो गई है। तीन में पॉजिटिविटी दर दोगुनी हो गई है। हमें संभलना है और स्व नियंत्रण रखना है वरना खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब तक इस बीमारी से मौत का सरकारी आंकड़ा 10533 है। लेकिन मौत जिस घर में होती है, उसका मातम झंकझोर कर रख देता है। एक भी मौत न हो, उसके लिए ही हमें स्व नियंत्रण की जरूरत है। उम्मीद है कि प्रदेश का हर नागरिक सबकी खुशहाल जिंदगी के लिए जिम्मेदार, जागरूक और जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन जरूर करेगा। सरकार का साथ देगा तो अपने-अपने घरों की खुशियों को लंबी जिंदगी भी दे सकेगा।