Post Upgraded: ACC ने 7 IAS सहित 9 अधिकारियों के पद को Additional Secretary स्तर पर उन्नयन किया
नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने अधिकारियों को उनके पद से अतिरिक्त सचिव स्तर तक उन्नयन की मंजूरी दे दी है।
इन अधिकारियों के नाम और पद इस प्रकार हैं:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में रोली सिंह (IAS: 1994: RJ) के पास है, इसकी अवधि 26.12.2025 तक रहेगी।
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने के लिए विस्तार, जो वर्तमान में वर्षा जोशी (IAS: 1995: AGMUT) के पास है, की अवधि 26.07.2025 तक रहेगी।
पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में सुमन बिल्ला (IAS: 1996: KL) के पास है, इसकी अवधि 05.12.2025 तक रहेगी।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में मनोज कुमार द्विवेदी (IAS 1997: AGMUT) के पास है, 18.11.2025 तक की अवधि के लिए।
आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में आशीष वच्छानी (IAS:1997: TN) के पास है, 20.11.2025 तक की अवधि के लिए।
राष्ट्रपति सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने के लिए विस्तार, जो वर्तमान में राकेश गुप्ता (IAS: 1997: HY) के पास है, 18.11.2025 तक की अवधि के लिए।
कैबिनेट सचिवालय में निदेशक के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में रोहित कुमार (IAS: 1997: RJ) के पास है, 24.09.2025 तक की अवधि के लिए।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में निदेशक के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में महानिदेशक (प्रशिक्षण) के रूप में त्रिशालजीत सेठी (IPOS:1990) के पास है, 01.09.2025 तक की अवधि के लिए।
कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव के स्तर तक उन्नत करने को मंजूरी, जो वर्तमान में विस्मिता तेज (IRS IT: 1990) के पास है, 23.09.2025 तक की अवधि के लिए।
Also Read: Minor IPS Reshuffle in MP: 10 अधिकारियों के तबादले, नर्मदापुरम के IG और 3 SP का तबादला