Prahlad Singh Patel in Bhopal: मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना हम सभी का लक्ष्य

पटेल ने CM पद को लेकर कहा- कोई सस्पेंस नहीं है,पार्टी अपनी प्रक्रिया से चल रही है,आपको इंतजार करना पड़ेगा!

1413

Prahlad Singh Patel in Bhopal: मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना हम सभी का लक्ष्य

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल में आज कहा कि हम सभी का लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि आज मैंने विधानसभा में अपने विधायक के तौर पर जो कागजी कार्रवाई करना चाहिए, की है। मेरा मानना है कि सदन विधानसभा हो या लोकसभा उसकी गरिमा, लक्ष्य और उसका संकल्प एक है और वह संकल्प देश और समाज की सेवा करना है।

https://x.com/AHindinews/status/1733046298033684792?t=qvQh7KqETZGPegQpdms_jg&s=08

उन्होंने कहा कि हमें एक बात को जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि हमारी मर्यादाएं और परंपराएं ये लोकतंत्र की बड़ी ताकत है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रहे सस्पेंस को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोई सस्पेंस नहीं है। पार्टी अपनी प्रक्रिया से चल रही है,आपको इंतजार करना पड़ेगा।