

प्रतापगढ़ पुलिस ने 20 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया – 3 आरोपी गिरफ्तार – जब्त ब्रॉउन शुगर मूल्य 40 करोड़ से अधिक
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले के समीपवर्ती अफ़ीम उत्पादक क्षेत्र राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर क्रूड जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
परिवहन साधन ट्रक को जब्त किया पकड़े गए मादक पदार्थ का मूल्य 41 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल ने सोमवार मीडिया को जानकारी में बताया कि मुखबिर की आरंभिक सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह राव के निर्देशन में थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
घटना का विवरण दिनांक 16 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक लक्ष्मणलाल को मुखबिर से सूचना मिली कि लड्डू उर्फ घनश्याम वैरागी (निवासी पलथान, थाना रठांजना, हाल निवासी तिलक नगर, प्रतापगढ़) ट्रक नंबर RJ 05 GC 1984 में डीजल टैंक में स्कीम बनाकर भारी मात्रा में ब्राउनशुगर क्रुड लेकर मंदसौर से प्रतापगढ़ आ रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराकर उनके निर्देशन में टीम गठित की गई और थाने के सामने नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर चालक और अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
लड्डू उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी (34 वर्ष) निवासी पलथान, थाना रठांजना, हाल निवासी तिलक नगर, प्रतापगढ़।
पुष्कर लाल पिता नारायण लाल मीणा (34 वर्ष) निवासी बसाड, थाना प्रतापगढ़।
पुष्कर लाल पिता कन्हैयालाल तेली (48 वर्ष) निवासी तेलियों की गली, थाना प्रतापगढ़।
ट्रक की तलाशी में हुआ खुलासा तलाशी के दौरान ट्रक के डीजल टैंक को दो भागों में विभाजित पाया गया, जिसमें एक भाग में डीजल और दूसरे में वेल्डिंग से अलग बनाए गए कम्पार्टमेंट में 14 पॉलीथीन की थैलियां भरी हुई थीं। इनमें से मटमैले भूरे रंग का पदार्थ मिला, जो ब्राउनशुगर क्रुड पाया गया। जब्त मादक पदार्थ का कुल वजन 20 किलो 820 ग्राम निकला।
बड़ी मात्रा में पकड़े गए अवैध मादक द्रव्यों मामले में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी गजेन्द्र सिंह राव और थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा की विशेष टीम गठित की गई है।यह टीम गिरफ्तार आरोपियों के नेटवर्क, वित्तीय लेन-देन और अर्जित संपत्तियों की गहन जांच करेगी। पकड़े गए आरोपियों से सधन पूछताछ की जा रही है।
प्रतापगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपियों के मंदसौर-नीमच क्षेत्र के कनेक्शन पर भी जांच कर रहे हैं।