Preparations for Counting of Votes : मतगणना की तैयारियां, नियम और निर्देशों की जानकारी दी!

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी गई पूरी प्रक्रिया समझाई गई!

458

Preparations for Counting of Votes : मतगणना की तैयारियां, नियम और निर्देशों की जानकारी दी!

Indore : 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में 17 नवम्बर को मतदान हुआ, इसके बाद ईवीएम और डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा में नेहरू स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। मतगणना के लिए दलों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मतगणना की प्रक्रिया तथा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की जानकारी देने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं की बैठक जारी है।

इसी सिलसिले में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बैठक ली जा रही हैं। इस क्रम में विधानसभा इंदौर-1 और इंदौर-5 की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतों की गिनती पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराई जाएगी। मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता मतगणना के दौरान उपस्थित रह सकते हैं। उन्हें मतगणना के निर्धारित समय के पूर्व अपने-अपने निर्धारित टेबलों के सामने पहुंचना होगा। उन्हें मतगणना संबंधी नियम और निर्देशों की जानकारी भी दी गई।