Preparing For Two Big Events : दो बड़े आयोजनों के लिए इंदौर पूरी तरह तैयार! 

68 देशों के 2800 प्रवासियों और 200 से ज्यादा बड़े उद्योगपतियों ने सहमति दी!  

580

Preparing For Two Big Events : दो बड़े आयोजनों के लिए इंदौर पूरी तरह तैयार! 

Indore : जनवरी के पहले पखवाड़े में यह शहर दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की मेजबानी करेगा। 8 से 10 जनवरी तक यहां 17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित होगा। जबकि, 11 और 12 जनवरी को यहां ‘ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया गया है जिसमें देश और दुनियाभर के 200 से ज्यादा प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। जबकि, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 68 देशों के करीब 2800 प्रवासी भारतीयों ने आने की सहमति दी है। लेकिन, यह संख्या अनुमान से करीब आधी है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन से शुरु होगा। 9 जनवरी को प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली पहुंचेंगे। 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु इस आयोजन में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।

 

समिट में अडाणी-अंबानी समेत 200 लोग आएंगे

11 और 12 जनवरी को ‘ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट’ की तैयारियां भी जारी है। समिट के लिए सरकार के पास 200 उद्योगपतियों की सहमति आ गई। इसमें उद्योगपति गौतम अडाणी के पुत्र प्रणव अडाणी और मुकेश अंबानी भी शामिल हैं। सरकार को निवेश के 3 हजार प्रस्ताव भी मिले हैं। औद्योगिक विकास निगम और प्रदेश सरकार के अधिकारियों की एक टीम समिट की तैयारियों में लगी है। उद्योगपतियों के लिए महाकाल दर्शन के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।

IMG 20230106 WA0030

प्रवासी सम्मेलन में करार भी होंगे

इस प्रवासी सम्मेलन में गुयाना, सूरीनाम के साथ व्यापार संबंध, आतंकवाद से निपटने, आपदा प्रबंधन और समुद्री सुरक्षा संबंधित करार भी होने के आसार हैं। आयोजन के लिए बीते एक माह से इंदौर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। विदेशी मेहमानों को होटल के साथ ही होम स्टे के तहत शहर के 60 से ज्यादा घरों में रुकवाने का इंतजाम किया गया है।

अब तक 55 प्रवासी भारतीयों ने होम स्टे के तहत घरों में रुकने के लिए सहमति दी है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने के लिए करीब 3 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। मप्र पर्यटक विकास निगम के जरिए करीब दो हजार कमरे बुक कराए गए। एक हजार लोगों ने खुद ही होटलों से संपर्क कर अपनी बुकिंग कराई है। आने वाले प्रवासियों को इंदौर की ऐतिहासिक धरोहरों, प्रमुख बाजारों के साथ ही स्वाद के लिए मशहूर सराफा व छप्पन दुकान चाट-चौपाटी घुमाने के लिए साथ हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया गया है।

IMG 20230106 WA0028

मालवा-निमाड़ भी आयोजन के लिए तैयार

बाहर से आने वाले महमानों ने लिए इंदौर के अलावा मालवा-निमाड़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर भी ले जाने की तैयारियां की गई। उज्जैन के महाकाल मंदिर में मेहमानों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने 7 से 13 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग रोक दी। आने वाले मेहमानों की मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रोटोकाल कार्यालय के माध्यम से जारी होगी। श्री महाकाल महालोक के भ्रमण के लिए भी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

टूरिज्म बोर्ड ने 15 जनवरी तक दताना एयर स्ट्रिप पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल आयोजित किया है। इससे 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच भी मिल सकेगा। 7 से 11 जनवरी तक मांडू उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत होगी। प्रवासियों के लिए प्रमुख स्थानों पर सहायता केंद्र और गाइड की व्यवस्था की जा रही है ओंकारेश्वर में भी अतिथियों के लिए मां नर्मदा का ब्रम्हपुरी घाट आरक्षित रहेगा। ओंकारेश्वर पहुंचने पर मोरटक्का से अतिथियों की अगवानी कर विशेष टीम उन्हें ओंकारेश्वर लेकर पहुंचेगी।