राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया

320

राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और उन्हें बुस्टर भी दिया गया है। उन्हें हल्के लक्षण हैं। वे डेलावेयर लौटेंगे, जहाँ वे खुद को आइसोलेट करेंगे तथा इस दौरान अपने सभी कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करना जारी रखेंगे।

IMG 20240718 WA0000

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्रदान करेगा, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी कार्यालय के सभी कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे।