President of Youth Commission : डॉ निशांत खरे बने मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष

1531

Bhopal : राज्य शासन में एक आदेश जारी कर इंदौर के डॉ निशांत खरे को मध्य प्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ खरे इंदौर के भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। इस संबंध में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि खरे को कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से 2 वर्ष की अवधि के लिए अथवा आगामी आदेश तक, जो भी पहले हो, यह नियुक्ति की गई है।

डॉ निशांत खरे का नाम पिछले साल नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर महापौर पद के प्रत्याशी के लिए भी चर्चा में आया था। निशांत को सीएम शिवराज और संघ का करीबी माना जाता है। डॉ खरे ने कोरोना काल में अच्छा काम किया था।
डॉ निशांत खरे इंदौर में एक योग्य कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जन हैं। प्रतिष्ठित केईएम अस्पताल मुंबई में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया। यूएसए, यूके, लेबनान, दुबई, नाइजीरिया, आदि सहित कई देशों के लोगों के सफल ऑपरेशन किए हैं। डॉ निशांत खरे का काम और बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी को दुनिया भर में पहचान मिली है।

WhatsApp Image 2023 04 15 at 5.00.43 PM