
Principal DJ Transfer: MP में 3 प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तबादले
भोपाल: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर में कल 3 प्रिंसिपल जिला एवं सेशंस जज के तबादले आदेश जारी किए हैं।
अलीराजपुर के प्रिंसिपल जिला एवं सेशंस जज श्री अनीश कुमार मिश्रा को मंदसौर में प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
श्री दगड़ू सिंह चौहान प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्योपुर को आगर मालवा का प्रिंसिपल जिला एवं सेशन पदस्थ किया गया है। श्री मनोज कुमार मंडलोई स्पेशल जज खंडवा को अलीराजपुर का प्रिंसिपल जिला एवं सेशंस जज नियुक्त किया गया है।
*यहां देखिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी तबादला आदेश*






