मप्र विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) की प्रांतीय बैठक रविवार को!

262

मप्र विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) की प्रांतीय बैठक रविवार को!

Ratlam : मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) की प्रांतीय कार्यकारिणी तथा जनरल कौंसिल की बैठक सैलाना रोड़ स्थित श्रीजी पैलेस में आयोजित की जा रही हैं।

जानकारी फेडेरेशन के प्रांतीय सचिव अरविन्द सोनी तथा जिला अध्यक्ष संजय कुमार वोहरा ने बताया कि शहर की सैलाना रोड स्थित श्रीजी पैलेस होटल में रविवार को प्रात: 10 बजे प्रांतीय कार्यकारिणी तथा जनरल कौंसिल की बैठक होने जा रहीं हैं। बैठक में प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बुरहानपुर, खण्डवा, मंदसौर, निमच, झाबुआ, भोपाल, सीहोर, खरगोन, शाजापुर, देवास आदि प्रदेश की सभी कंपनियों/जिलों से पदाधिकारी एवं रतलाम जिले के पदाधिकारियों सहित सदस्य भाग ले रहें हैं।

बैठक में प्रदेश के बदले राजनैतिक परिदृश्य में इस बैठक का और भी महत्व बढ़ता नजर आ रहा हैं। विद्युत कम्पनियों में पड़े खाली पदों नियमित कर्मचारियों की भर्ती, संविदा तथा आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं तथा उनके भविष्य में स्थायित्व पर कंपनियों की नीतियों, अनुकंपा नियुक्ति के विषय पर विस्तार से चर्चा होगी।