शुद्ध शाकाहारी एयर होस्टेस ईशा तीन वर्ष से लगातार बेस्ट लिफ्टर आफ एमपी

884
होस्टेस ईशा

संस्कृति सिंह राठौर की रिपोर्ट

बड़नगर। स्पाइसजेट में एयर होस्टेस रह चुकी मुरैना की ईशा सिंह राष्ट्रीय स्तर पर छाई हुई हैं। दो वर्ष से बेस्ट लिफ्टर आफ एमपी का टाइटल लगातार जीत चुकी हैं। वहीं तीसरी बार फिर उन्होंने अपने टाइटल को बरकरार रखा हैं। पावर लिफ्टिंग में 400 से 430 किलो तक का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं, जो अभी तक किसी ने इनकी केटेगरी में अचिव नहीं किया हैं। ईशा सिंह शुद्ध शाकाहारी हैं और वह बताती है कि जरूरी नहीं है कि मांसाहार लेने से ही ताकत और प्रोटीन मिलता हैं। उससे कहीं अधिक प्रोटीन और ताकत शुद्ध शाकाहार में ही संभव है और इसी के चलते मैं आज इस मुकाम पर हूं। ईशा सिंह नेशनल केटेगरी-2 रैफरी की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं।
मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन फिटनेस एटीट्यूड बड़नगर द्वारा स्थानीय इंद्रप्रस्थ और मधुबन गार्डन में संपन्न हुआ। पहली बार हुए इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा गया। वर्ष 1975 से प्रारंभ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर पहली बार भारी संख्या में प्रतिभागियों ने यहां भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरुष चैंपियनशिप में इंदौर कारपोरेशन को 47 पाईन्ट के साथ प्रथम, भोपाल डिस्ट्रिक्ट को 33 पाईन्ट के साथ दूसरा स्थान और सीहोर डिस्ट्रिक्ट को 29 पॉइंट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही महिला चैंपियनशिप में भोपाल को 46 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान छिंदवाड़ा 42 पॉइंट के साथ द्वितीय स्थान और इंदौर 34 पॉइंट के साथ तृतीय स्थान पर रहे। पुरुषों में बेस्ट लिफ्टर धीरज सिंह राजपूत भोपाल कारपोरेशन के प्रथम रहे वही तुषार कदम भोपाल डिस्ट्रिक्ट के द्वितीय स्थान तथा बनवारी गुर्जर मुरैना डिस्ट्रिक्ट के तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला बेस्ट लिफ्टर में ईशा सिंह मुरैना प्रथम, निशा दुबे जबलपुर द्वितीय और नीलम सरीयम छिंदवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे।