

R S V P…:शादी-विवाह के निमंत्रण पत्र में नीचे बायें कोने में लिखा होता है~क्या आपको पता है इसका मतलब ?
🌸
शादी-विवाह के इंग्लिश निमंत्रण पत्र में गणेशजी के चित्र के नीचे संस्कृत में उनकी स्तुति और नीचे बायें कोने में लिखा होता है~R S V P आखिरकार इस R SVP का क्या मतलब है..?
सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें,रोचक किस्से ,विडियो इत्यादि शेयर होते रहते हैं ,आजकल एक शब्द का अर्थ यहाँ अलग अलग प्रान्तों के अनुसार विस्तारित किया हुआ प्रसारित हो रहा हैं ,बड़ा ही रोचक है ,अब आप जब भी कोई कार्ड देखेंगे तो हँसते हुए यही याद करेंगे ,शेयर करनेवाले ने समझाया R S V Pके कितने अर्थ हो सकते हैं?आपको कौन सा अच्छा लगता है आइये देखिये !
भाई लोग पहले मैं समझता था कि हो न हो यह शादी के भोज में परोसे जाने वाला कोई नया व्यंजन हैं,
पर केरल के श्री माधवन साहब ने समझाया कि इसका मतलब
R रसम, S सांभर, V वराव्यू और P पायसम होता है,
पर वहां मौजूद गुजरात के डाह्याभाई बोले कि इणरो मतलब छै
रोटी, शाक, वाल अणि पत्रा बीजो पण कांई नथी
ऐसे मौके पर पंजाब के कोहली साहब कैसे चुप रहते, और बोल पड़े- ओय, ओय, तुसी की गल्ल कर कर रहे हो, RSVP का मतलब है …
रम, स्कॉच, वोदका और पटियाला पैग !
पर महाराष्ट्र के काळे साहब ने बताया
रसमलाई, श्रीखंड, वडे आणि पूरणपोळी
और बंगाली चटर्जी साहब का कहना था कि RSVP का मतलब है
रोसोगुल्ला, सोंदेश, वोडा और पोपेट राईस
आखिर मं आपणू मारवाड़ी भाई बोल्यो भाया, शादी क कारड मं RSVP लिखेरा को सीधो सीधो सो मतलब है…
रुप्या समेत वेगा पधारज्यो
पर खुद शादी करने वाली लड़की ने बताया कि RSVP मतलब रोयेगा साला विवाह पश्चात
🤪😘😅😜😉😎
.World Digestive Health Day : पाचन सही तो सम्पूर्ण स्वस्थता– हृदय, मस्तिष्क और रोग प्रतिरोधक शक्ति सब स्वस्थ
Viral Video:जंगल में कैंप लगाकर आराम कर रहे थे लोग,अंधेरे में शेर वहां आ धमके.