Rahul Comedy Night Is On : पंजाब में जारी सियासी उठापटक पर गृह मंत्री ने कसा तंज

कहा- कांग्रेस में ‘Rahul Comedy Night’ चल रही

671

“Rahul Comedy Night Is On”

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंजाब के साथ साथ पूरी कांग्रेस में ‘Rahul Comedy Night’ चल रही है.

Rahul Comedy Night
Rahul Comedy Night

नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नहीं, गुटों से मिलकर बनी है. उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ-साथ पूरी कांग्रेस में ‘Rahul Comedy Night’ चल रही है.

Rahul Comedy Night
Rahul Comedy Night

प्रदेश में होने वाली उपचुनावों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को अच्छी तरह समझ चुकी है. उपचुनाव में कांग्रेस ‌हारने वाली है, यह साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे भी जब ‘सेनापति’ ही नहीं है तो ‘सेना’ की चर्चा ही क्यों की जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीति है,‌ न नीयत है और न नेता है.

Also Read: Captain Politics : गैर-राजनीतिक संगठन बनाकर BJP की मदद करेंगे, 2 Oct को कर सकते हैं घोषणा

गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि आज जगह-जगह से कांग्रेस टूट रही है और टूटी हुई कांग्रेस को जोड़ने के लिए टुकड़े- टुकड़े गैंग वालों को लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हश्र को देखकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के दर्द को अच्छी तरह से समझा जा सकता है.