Railway Catering : 18 महीने बाद फिर ये सेवाएं बहाल होंगी,लंबा सफर करने वाले यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

696
Railway Catering

New Delhi : कोरोना काल ख़त्म होने के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। इसके साथ ही बंद हुई सेवाएं भी बहाल होने लगी हैं। Indian Railway भी स्थगित की गई Railway Catering को फिर शुरू करने वाला है। जल्दी ही यात्रियों (Passengers) को ट्रेन में खानपान उपलब्ध हो सकेगा।

इससे उन यात्रियों को फ़ायदा मिलेगा, जो लंबी दूरी की रेल यात्रा करते हैं। ट्रेनों में खानपान सेवाओं को मार्च 2020 से निलंबित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पेंट्री सेवाओं (Pentry Service) को Suspend कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में यात्रियों को IRCTC की अधिकृत ई-केटरिंग विंग रेलरेस्ट्रो, वेबसाइट या ऐप से ट्रेनों में खाना ऑर्डर करने की अनुमति थी।

कोरोना महामारी के बाद Railways ने कैटरिंग सेवाओं (Catering Service) पर रोक लगा दी थी। IRCTC के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) अगले सप्ताह इस बारे में Meeting कर Catering संबंधी मामलों पर फैसला कर सकते हैं। ट्रेनों में परोसे जाने वाले खानपान पर भी विचार हो सकता है। Catering के अलावा Railway Minister बेस किचन, ऑन-बोर्ड किचन, बेडरोल और Passengers को कंबल उपलब्ध करवाने पर भी फैसला कर सकते हैं।