रेलवे मजदूर संघ ने किया 103 यूनिट रक्तदान
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
मजदूर संघ ने रक्तदान शिविर आयोजित किया और इस शिविर के माध्यम से 103 यूनिट रक्तदान किया गया।जिसमें अधिकांश रेलवे अधिकारियों सहित रेलवे मजदूर संघ परिवार के सदस्यों ने मानवता को समर्पित होकर रक्तदान किया।
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया
मानव सेवा समिति एवं रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से मजदूर संघ कार्यालय एवं ऑफीसर्स क्लब (डीआरएम ऑफिस) रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंत्री आर.जी काबरा एवं अध्यक्ष शरीफ खान पठान रहें और विशेष अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता थे। कार्यक्रम में एडीआरएम अशफाक अहमद सहित सभी ब्रांच ऑफिसर उपस्थित रहें।
अधिकारियों ने भी किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रवीण तिवारी एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता प्रमोद मीणा ने भी रक्तदान किया।अतिथियों का स्वागत मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष रफीक मंसूरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर महामंत्री आर.जी काबरा ने संबोधित करते हुए कहा रक्तदान महादान होता हैं,इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को नया जीवन मिलता हैं,यह बहुत ही पुण्य कार्य है इसमें हर व्यक्ति अपने स्तर पर भागीदार बनें।
अध्यक्ष शरीफ खान पठान ने संबोधित करते हुए कहा स्व. माहुरकर की स्मृति में समूचे पश्चिम रेलवे में मजदूर संघ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।और रेल कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।
डीआरएम विनित गुप्ता ने संबोधित करते हुए
कहा कि कोरोना के बाद से लोगों में रक्तदान के लिए काफी जागरूकता आई हैं और हमें इस तरह के शिविर लगाकर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।रक्तदान किसी व्यक्ति को जीवनदान देता हैं।इस अवसर पर सहायक महामंत्री बी.के गर्ग, मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष रफीक मंसूरी द्वारा भी संबोधित किया गया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद व्यास व अतुल राठौर संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गड़वानी,सहायक मंडल मंत्री दीपक भारद्वाज व प्रताप गिरी, कोषाध्यक्ष चैतन्य चौधरी सीडब्ल्यूसी सदस्य एस.के यादव, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,शाखा सचिव हिमांशु पेटारे,संजय गौरव ठाकुर,राजेंद्र चौधरी,विकास बडोले,कमलेश चौधरी,रविराज परिहार,शाखा अध्यक्ष गौरव संत,दीपक गुप्ता,आशाराम मीणा,विशाल गुप्ता,लक्ष्मीकांत जाखड़,मूलचंद जोगपाल,अरविंद शर्मा,वापी चौधरी,महेंद्र राठौर,अशोक टंडन,मोहित टांक पहलवान, इमरान खान,विकास राठौड़, मनोज खरे,महेंद्र सिंह गौतम नवनीत कुशवाह,सुमित गर्ग,रणधीर सिंह गुर्जर अमित चौहान,रंजीत सिंह,संजय यादव,अविनाश श्रीवास सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।