Raja Murder Case: राज कुशवाहा ही तो संजय वर्मा नहीं, केस में ये नया पेंच चौंकाने वाला! 

सोनम और कथित संजय वर्मा के बीच 4 से 5 बार आधे से एक घंटे तक लंबी बात के सबूत मिले! 

752

Raja Murder Case: राज कुशवाहा ही तो संजय वर्मा नहीं, केस में ये नया पेंच चौंकाने वाला! 

Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मामले में एक नया मोड़ आ गया। लेकिन, पुलिस को शक है कि राज कुशवाह ही संजय वर्मा बनकर सोनम से बात करता था और यह बात केवल सोनम को पता थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रोज नए राज खुल रहे हैं। अब सोनम का नाम एक नए शख्स संजय वर्मा से जुड़ गया है, जिससे केस और उलझ गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम और संजय वर्मा के बीच 1 मार्च से 25 मार्च के बीच 112 से 119 बार मोबाइल पर बातचीत हुई। कॉल डिटेल्स के मुताबिक, दोनों के बीच दिन में लगभग चार से पांच बार बात हुई। हर कॉल आधे से एक घंटे तक चला। खास बात यह है कि ये बातचीत हत्या से पहले और उसके बाद भी लगातार जारी रही। पुलिस को शक है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं, बल्कि कोई गहरी साजिश चल रही थी।


Mental Health Report : सोनम की मेंटल हेल्थ रिपोर्ट आ गई, उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया, वह पुलिस को बरगलाने में लगी!


हत्या के बाद से ही संजय वर्मा का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है, जिससे पुलिस की चिंता और बढ़ गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि संजय वर्मा इस हत्याकांड में किस भूमिका में था! क्या वह सिर्फ सोनम का दोस्त था या पूरी साजिश का मास्टरमाइंड! कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

सोनम से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। उसने कबूल किया कि हत्या से पहले और बाद में संजय वर्मा से लगातार संपर्क में थी, लेकिन, उसने बातचीत को सिर्फ ‘सामान्य दोस्ती’ बताया। पुलिस को शक है कि सोनम कुछ बातें छुपा रही है, इसलिए अब कॉल रिकॉर्डिंग और चैट्स की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस अब ऐसा लगने लगा है कि संजय वर्मा नाम का कोई शख्स ही नहीं है, बल्कि संजय वर्मा ही राज कुशवाहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि संजय वर्मा कौन है और क्या राज कुशवाहा ही तो नहीं संजय वर्मा है!