Mental Health Report : सोनम की मेंटल हेल्थ रिपोर्ट आ गई, उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया, वह पुलिस को बरगलाने में लगी!

अब पुलिस ज्यादा सख्ती से पूछताछ करेगी, साजिश की नई परतें भी खुलेंगी!

578

Mental Health Report : सोनम की मेंटल हेल्थ रिपोर्ट आ गई, उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया, वह पुलिस को बरगलाने में लगी!

Shillong : हनीमून पर अपने पति राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए ‘मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस’ ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, सोनम की मानसिक जांच की गई और वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ पाई गई।

बताया जा रहा है कि शातिर सोनम लगातार पूछताछ से मानसिक रूप से परेशान हो गई है। अब वह नाटक कर रही है या उसे वास्तव में कोई मानसिक परेशानी है, इसका चेकअप करवाने के लिए उसे लाया गया था। मेंटल हेल्थ की समस्या आने की समस्या की आशंका के बाद उसे शिलांग पुलिस मेडिकल चेकअप के बाद तत्काल मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ न्यूरोसाइंस लेकर गई। बताया गया कि मेडिकल चेकअप के दौरान सोनम मेंटली डिस्टर्ब लगी। इसके बाद जरूरत समझी गई कि उसका अलग से चेकअप कराया जाए। यह मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट 150 बेड का है। सोनम को मानसिक जांच के लिए मेंटल इंस्टीट्यूट इसलिए ले गए, ताकि पता लगाया जा सके उसका दिमाग ठीक है।

यह डॉक्टर की सिफारिश के अनुसार किया गया। दिमागी स्थिति गड़बड़ होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि यह जांच इसलिए हो रही कि पुलिस हिरासत में रहने के दौरान उनमें अवसाद के लक्षण हैं या नहीं। यह नियमित जांच है। पुलिस को इतने दिन की पूछताछ के बाद भी सोनम से कुछ खास नहीं मिला। वह शातिर अपराधियों की तरह पुलिस को बरगलाने में लगी है। सोनम लगातार पुलिस को कह रही है कि राज ही मास्टरमाइंड है। इसमें वह खुद की भूमिका होने से इंकार कर रही।

सोनम का इससे पहले जब गाजीपुर से पुलिस शिलांग लेकर गई थी, तब भी उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ था, जो नेगेटिव आया। गाजीपुर में भी उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया, जो ठीक आया था। इसके बाद शिलांग लाने के बाद भी उसका मेडिकल हुआ था। इसके बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस को 8 दिन की रिमांड मिली है। अभी भी पुलिस के पास पूछताछ के लिए बुधवार तक का समय है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। स्थानीय अदालत ने 11 जून को आगे की जांच के लिए आठ दिन की पुलिस रिमांड दी थी।

हालांकि, राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान नई-नई बातें पुलिस को बता रहे हैं। कभी सोनम परिवार के दबाव में राजा रघुवंशी से शादी करने की बात कहती है, तो कभी कुछ और। इसे देखते हुए अब शिलांग पुलिस सोनम से माता-पिता सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में भी पूछताछ करेगी, जिससे वास्तविकता सामने आ सके। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बना रही सोनम को पुलिस या सीसीटीवी कैमरों की नजर में आने का डर भी नहीं था।