Rakul Preet and Jackky Bhagnani’s wedding: गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने लिए सात फेरे

745

Rakul Preet and Jackky Bhagnani’s wedding: गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने लिए सात फेरे

फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह व निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी की शादी हो गई है। बॉलीवुड के इन दोनों सितारों ने 21 फरवरी 2024 (आज) को गोवा में शादी की है। रकुल प्रीत सिंह व जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वारें शेयर कर फैंस खुशखबरी दी। दोनों ही इन तस्वीरों में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। दोनों की तस्वीरों को देखकर फैंस व बॉलीवुड सितारों ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं।शादी की तस्वीरें रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा कि अभी और हमेशा के लिए हुआ मेरा। अब दोनों ही भगनानी हुए। जैकी भगनानी तस्वीर में काला चश्मा लगाए हुए दिखे। वह एक-दूसरे को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में वह एक-दूसरे का हाथ थामें काफी जश्न मनाते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रकुल के हाथ में सिंदूर है। वह रकुल प्रीत सिंह की मांग में सिंदूर भरते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह एक-दूसरे को देखकर मुस्करा रहे हैं।

akul Jackky Wedding Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Marriage Ceremony Photos Pics Videos 21st February Live Updates News in Hindi | Jansatta

रकुल ने पेस्टल पिंक शेड का लहंगा पहना है, वहीं जैकी क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। दोनों ने ड्रेस को मैच करते हुए गुलाब के फूल वाली माला भी पहनी हुई है।

सेलेब्स ने की खूब मस्ती 

बीते कई दिनों से इस शादी को लेकर सुर्खियां सामने आ रही है। बीते दिन हल्दी और उसके पहले बाकी रस्मों की तस्वीरों ने भी लोगों का दिल जीता था। इस शादी में सेलेब्रिटीज के एंजॉयमेंट की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Rakul preet-Jackky Bhagnani Wedding:एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी

ग्रैंड तरीके से की जा रही शादी

बता दें, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंध चुके हैं। दोनों ने बुधवार दिन गोवा में पंजाबी रिवाजों से शादी की और शाम को दोनों हिंदू धर्म के अनुसार शादी की है। दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने अपनी शादी के लिए इको फ्रेंडली थीम को चुना है। गोवा में हो रही इस शादी बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए हैं। शाहिद-मीरा, वरुण, अनन्या, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे पहुंचे हैं। शादी काफी ग्रैंड तरीके से की जा रही है।

Rakul-Jackky Wedding: कौन हैं रकुल-जैकी की शादी में मेहमानों की हिफाजत का जिम्मा लेने वाले यूसुफ इब्राहिम? 

OTT platform Disney+Hotstar:’Baipan Bhari Deva’ यह कथा पारिवारिक जीवन की एक तस्वीर है!