Ram Mandir Pran Pratishtha : ‘सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक ‘PM मोदी ने शेयर किया सुंदर भजन, देखें Video

911
Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक ‘, PM मोदी ने शेयर किया सुंदर भजन, देखें Video

Ram Mandir Pran Pratishtha: देश भर में इस समय राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों की भावनाएं हिलोर मार रही हैं। लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भगवान राम के बाल स्वरूप राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होनी है।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी यजमान की भूमिका में होंगे। इसके लिए उन्होंने विधिवत तैयारी शुरू कर दी है। वह 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर हैं। इस बीच उन्होंने भगवान राम के एक बार फिर अयोध्या लौटने और राम मंदिर की तैयारियों पर एक सुंदर भजन X पर पोस्ट किया है।

अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक है। इस पुण्य अवसर को लेकर उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, हर ओर प्रभु श्री राम का जयकारा गूंज रहा है। आस्था और भक्ति के इसी वातावरण का अनुभव आपको इस प्रस्तुति से होगा।’

 

लोगों ने पसंद किया

प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले लोगों से भगवान राम से जुड़े भजन, कविताएं एवं लेख सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की। इसके बाद लोगों ने भगवान राम से जुड़े भजन एवं कविताएं शेयर कीं। पीएम ने इन पोस्टों को री-पोस्ट कर इन्हें लोगों तक पहुंचाया। इन भजनों को लोगों ने काफी पसंद किया।

टिप्पणी: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या न जाने वालों के पास अपने अकाट्य तर्क! /

इन गायकों के भजन शेयर किए

गुरुवार को पीएम ने भगवान राम का एक और भजन साझा किया है। इस भजन को 15 साल की सूर्या गायत्री ने गाया है। सूर्या गायत्री केरल की रहने वाली हैं और वो हिंदी और संस्कृत भाषा को नहीं जानती है। पीएम इससे पहले स्वस्ति मेहुलस, जुबिन नौटियाल, पायल देव, मनोज मुंतशिर, स्वाति मिश्रा सहित कई गायकों के भजन भी शेयर कर चुके हैं।

गोस्वामी तुलसीदास के साहित्य में राम का स्वरूप—

‘Astronomy Picture of the Day’ Award: दुर्लभ है ये तस्वीर? नासा का ‘एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ़ द डे’ अवार्ड जिसे मिला ! 

वंदे भारत एक्सप्रेस का ये Time-Lapse Video देखते ही रह जाएंगे आप !