Ran Away From Meeting : कार्यसमिति की बैठक से ऊबकर ऐसे भागे भाजपा के पदाधिकारी!
Indore : भाजपा के पदाधिकारी बैठकों से कितने ऊबते हैं, इसका साक्षात प्रमाण कल देखने को मिला। रविवार को हुई नगर भाजपा कार्यसमिति की बैठक से कुछ पदाधिकारी पहरा होने के बावजूद भाग निकले। जब वे बैठक में आए थे तभी सबको कह दिया गया था कि एक बार प्रवेश के बाद शाम को वे बाहर निकल सकेंगे। इसके बावजूद एक महिला पार्षद और कुछ बड़े नेता बैठक से भागने में रहे। बताते हैं कि जब उन्हें मुख्य द्वार से नहीं जाने दिया तो वे किचन के रास्ते निकलने में सफल रहे।
अमरदास हॉल में नगर भाजपा कार्यसमिति की बैठक रविवार को बुलाई गई थी। इसमें प्रदेश महामंत्री और संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी और नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान भी आए थे। आने वाले सभी पदाधिकारियों को पहले ही बताया था कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बैठक में ही रहना होगा। किसी को भी बीच में बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। इस बार सभी आने वालों की इंट्री भी बार कोड से हुई थी।
निर्धारित समय पर बैठक शुरू हुई। लेकिन, दो सत्र के बाद ज्यादातर निकलने की जुगाड़ लगाने लगे। भोजन सत्र के बाद कई भाजपा पदाधिकारी जाना चाहते थे। लेकिन, द्वार पर तैनात भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। कुछ ने अपने बड़े नेता होने का रौब भी दिखाया, लेकिन उनकी चली नहीं! लेकिन, कुछ नेता नगर अध्यक्ष रणदिवे से बात करवाकर निकल गए।
ऐसे पता चला कि कौन गायब हुआ
निकलने वाले कुछ की जुगाड़ नहीं लगी तो उन्होंने नया रास्ता ढूंढ़ निकाला। एक महिला पार्षद भी साथ हो ली और वे किचन के रास्ते बाहर हो गए। प्रकोष्ठ के एक बड़े नेता सहित एक दर्जन नेता और भी थे, जो किचन के रास्ते बैठक से निकलकर चले गए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला पार्षद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को दिखाई नहीं दी। तब कैटरिंग वालों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग यहां से बाहर निकल गए। अंदर आने वालों की लिस्ट और मौजूद नेताओं को क्रॉस चेक किया तो निकलकर जाने वालों के नाम सामने आए।
बैठक में आने वालों को भी कुछ पता नहीं
संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बैठक में वृत्त निवेदन व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। त्रिदेव बनाए जाने के बाद उन्होंने वार्ड में 5-6 बूथों का शक्ति केंद्र बनाने की बात कही। इस पर उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछ भी लिया कि किस प्रकार से शक्ति केंद्रों का गठन होना है। 28 में से 25 मौजूद मंडल अध्यक्षों के मुंह नहीं खुले। ये देखकर अध्यक्ष रणदिवे चकित थे, क्योंकि शक्ति केंद्र के गठन को लेकर वे बैठक ले चुके हैं और स्वरूप भी बता चुके हैं। पर कोई भी सबनानी सवाल का जवाब नहीं दे सका।
भाजपा के नगर प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने कार्यसमिति की बैठक में कहा कि कार्यकर्ता साेशल मीडिया पर जन्मदिन के फाेटाे ताे खूब शेयर करते हैं, लेकिन संगठन के बड़े आयाेजन, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कई अहम कार्यक्रमाें काे बहुत कम शेयर किया जाता है। ऐसा क्याें? क्या यह सही नहीं है कि हम पार्टी से ज्यादा खुद का प्रचार करते हैं!