Rangers Opened a Front Against CCF: जंगल की जमीन अपनों को देने में आपस में उलझे CPF और रेंजर, लामबंद हुए रेंजर्स, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

405

Rangers Opened a Front Against CCF: जंगल की जमीन अपनों को देने में आपस में उलझे CPF और रेंजर, लामबंद हुए रेंजर्स, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

शहडोल: Rangers Opened a Front Against CCF: जंगल की जमीन अपनों को देने में आपस में शहडोल CPF और रेंजर उलझ गए हैं। इस मामले में CCF द्वारा रेंजर्स के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर अब रेंजर्स लामबंद हो गए हैं। इस मामले में रेंजर्स ने CM के नाम संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा है।

 

शहडोल वन वृत के CCF के खिलाफ शहडोल रेंजर्स ने मोर्चा खोल दिया है। रेंजर एसोसिएशन ने एक ज्ञापन शहडोल संभाग के कमिश्नर को सौपा है। ज्ञापन में CCF पर शहडोल रेंजर के साथ अभद्रता गाली-गलौज का आरोप लगाया है।

दरअसल, CCF रिजर्व फॉरेस्ट ओर प्रोटेक्टिव फॉरेस्ट की जमीन पूर्व परिचित ओर व्यवसायी को देने दबाव बना रहे है।

शहडोल वन वृत के CCF अजय कुमार पांडे के खिलाफ रेंजर्स असोसिएशन लामबंद हो गयी है। कमिश्नर शहडोल को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि रोहनिया बीट में जमीन के सीमांकन को लेकर शहडोल रेंज के रेंजर रामनरेश विश्वकर्मा के साथ अभद्रता गाली गलौज की और उनके बीमार बेटे को भी बहुत बुरा भला कहा है। इस संबंध में आला अफसरों का शिकायत की गई है।

*सीमांकन के बाद बढ़ा विवाद* 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण वन मंडल की DFO के आदेश पर 19 मई को सीमांकन किया गया जिसमे आवेदिका माधुरी परिहार की मौजूदगी में वन और राजस्व विभाग ने सीमांकन किया। माधुरी परिहार पति मनोज सिंह परिहार निवासी शहडोल द्वारा रोहनिया के पीएफ,748 के अंदर वन खण्ड रोहनिया-12 पुराना खसरा क्रमांक 106/5 नया खसरा क्र. 17/2 रकवा 1.56/0 हेक्टेयर एवं पुराना खरारा क्र. 108/2 नया खसरा क.7 रकवा 4.047 हेक्टेयर में फेंसिंग ओर बाउंड्रीवाल निर्माण कर खेती किए जाने का आवेदन दिया गया था । सीमांकन में उक्त भूमि पुराना खसरा क्र.106/5 नया खसरा क्र. 17/2 रकवा 1.56/0 हेक्टेयर एवं पुराना खसरा क्र. 108/2 नया खसरा क.7 रकवा 4.047 हेक्टेयर क्षेत्र रिजर्व फॉरेस्ट 746 में स्थित हैं, वहां पर मिश्रित प्रजाति के वृक्षो से आच्छादित वन है, यहां पर कभी भी कृषि कार्य नही हुआ है।

*दो हफ्ते बाद रिटायर्ड हो रहे है CCF* 

शहडोल CCF अजय पांडेय कुछ दिनों बाद रिटायर्ड हो रहे है। माना जा रहा है कि ऐसे में वो अपनों को उपकृत करना चाहते है। यही वजह है कि अजय पांडेय ऐन-केन उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द निपटाना चाहते है। इसी कारण दोनों के बीच में विवाद हुआ है। लेकिन अब यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इसकी शिकायत भोपाल तक हुई है।

 

*स्टेट फारेस्ट रेंज आफिसर्स आया मैदान में* 

शहडोल में रेंजर के साथ हुए गले गलौज ओर दुर्व्यवहार की शिकायत और CCF अजय पांडेय के अनैतिक दबाव की संग़ठन को मिली शिकायत के बाद स्टेट फारेस्ट रेंज आफिसर्स ने CCF के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने भोपाल में प्रमुख सचिव वन, पीसीसीएफ (हॉफ) पीसीसीएफ सतर्कता को ज्ञापन सौंप कर CCF अजय पांडेय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।