

Road Accident: कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल
भोपाल: बिलखिरिया इलाके में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय कन्हैयालाल बंसल रायसेन जिले के सेहतगंज गांव में रहते हैं। उनकी बेटी की शादी कोकता में हुई है। इसलिए वह अपनी बेटी से मिलने के लिए बेटे सौरभ बंसल के साथ कोकता जा रहे थे। तभी रास्ते में कान्हासैया चौराहे के पास सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 13 जेडी 6455 ने बाइक को टक्कर मार दी थी।
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा का इलाज अभी भी चल रहा है। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।