Ranji Trophy Final: पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई 248/5

535

बेंगलुरु: यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में
मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन 78
रन बनाकर मुंबई को स्टंप्स तक 248/5 पर पहुंचा दिया।
जायसवाल ने कप्तान पृथ्वी शॉ की कंपनी में पहले विकेट के
लिए 87 रन जोड़े, लेकिन 41 बार के चैंपियन इसके बाद 50+
का स्टैंड नहीं बना पाए क्योंकि मध्य प्रदेश ने दूसरे सत्र से
वापसी की। ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने 2/31 जबकि अनुभव
अग्रवाल ने 2/56 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

मुंबई की सलामी जोड़ी की अच्छी शुरुआत
रिकॉर्ड 41 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी मुंबई ने फाइनल मुकाबले का टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने मजबूत शुरुआत
देते हुए 87 रन की साझेदारी की। ये साझेदारी शॉ के 47 रन के निजी स्कोर पर आउट होने से
टूटी, जिनका विकेट मध्य प्रदेश के गेंदबाज अनुभव अग्रवाल ने लिया। पहले दिन के टॉप स्कोरर
यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 78 रन बनाए। सलामी जोड़ी के अलावा मुंबई के टॉप ऑर्डर में
बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। तीसरे नंबर पर आए अरमान जाफर 26 रन और
फर्स्ट क्लास डेब्यू पर दोहरा शतक जड़ने वाले सुवेद पारकर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पहले दिन स्टंप्स पर सरफराज, मुलानी क्रीज पर मौजूद

फाइनल मुकाबले के पहले दिन कुल 90 ओवर का खेल हुआ। आखिरी ओवर के बाद, स्टंप्स पर
सरफराज खान 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जहां 12 रन के निजी स्कोर पर उनका साथ
निभा रहे थे शम्स मुलानी। फाइनल में जगह बनाने तक, सरफराज पांच मैच में 803 रन बनाकर
सीजन के सबसे बड़े रन स्कोरर थे। वहीं इस सीजन में सर्वाधिक 37 विकेट मुलानी ने चटकाए
हैं। वहीं मध्य प्रदेश के लिए पांच मैच में 27 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे कुमार
कार्तिकेय ने इस मुकाबले के पहले दिन सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया।

दूसरे दिन का पहला सत्र होगा अहम      
खेल के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की नजरें पहले सत्र में जल्दी सफलता हासिल करने
पर होगी। लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज को जल्दी आउट करने के बाद ही इस
मुकाबले में एमपी की बात बन सकती है। अगर मुंबई का ये मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पहला
सीजन निकाल लेता है, तो कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो
सकता है।

संक्षिप्त स्कोर: मध्य प्रदेश के खिलाफ 90 ओवर में मुंबई 248/5
(यशस्वी जायसवाल 78, पृथ्वी शॉ 47; सारांश जैन 2/31, अनुभव
अग्रवाल 2/56)