बप्‍पा के दर्शन करने महाराष्‍ट्र सीएम के आवास पहुंचे रणवीर-दीपिका

817
महाराष्‍ट्र सीएम

बप्‍पा के दर्शन करने महाराष्‍ट्र सीएम के आवास पहुंचे रणवीर-दीपिका

गणेश उत्सव के मौके पर देश भर में सबसे ज्‍यादा उत्‍साह महाराष्‍ट्र में देखने को मिलता है. हर घर में भगवान गणेश को स्‍थापित किया जाता है. सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के आवास पर भी गणपति बप्‍पा पधारे, जिनके दर्शन के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) जैसे बॉलीवुड स्‍टार्स भी पहुंचे.

इस खास मौके पर रणवीर जहां रेड एंड व्‍हाइट कलर के एक प्रिंटेड कुर्ता-पजामा में दिखें, वहीं दीपिका रेड एंड ग्रीन कलर के एक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. उधर, सारा भी येलो कलर के एक सिंपल कमीज-सलवार में पहुंचीं, जिसमें वह बहुत प्‍यारी लगीं.

महाराष्‍ट्र सीएम

 

सीएम शिंदे के आवास पर आयोजित गणेशोत्‍सव में इन बॉलीवुड स्‍टार्स के शामिल होने की कई फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. रणवीर और दीपिका पिछले हफ्ते अंबानी परिवार के यहां गणेश विसर्जन के मौके पर भी शामिल हुए थे और अब सीएम शिंदे के यहां गणपति बप्‍पा के दर्शन करने पहुंचें. 31 अगस्‍त को शुरू हुए गणेशोत्‍सव का आज समापन हो रहा है.

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्‍द अमिताभ बच्‍चन और प्रभास के साथ फिल्‍म ‘प्रोजेक्‍ट के’ में नजर आएंगी. वहीं वह फिल्‍म ‘फाइटर’ के लिए पहली बार ऋतिक रोशन के साथ काम करने जा रही हैं. इसके अलावा उनके पास शाहरुख खान की फिल्‍म ‘पठान’ है और अमिताभ के साथ एक और फिल्‍म कर रही हैं, जो ‘द इंटर्न’ का हिंदी रीमेक होगी.

वहीं रणवीर की बात करें तो वह करण जौहर की अगली डायरेक्‍शनल फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट हैं. साथ ही रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सर्कस’ भी उनके पास है, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े नजर आएंगी.