Ranveer Singh will Take a Long Paternity Break: बीवी और होने वाले बच्चे के लिए,दीपिका पादुकोण बनेंगी मां

424

Ranveer Singh will Take a Long Paternity Break: बीवी और होने वाले बच्चे के लिए,दीपिका पादुकोण बनेंगी मां!

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों अपनी लाइफ की इस नई जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दीपिका जितना मां बनने को लेकर एक्साइटेड हैं, रणवीर भी पिता बनने को लेकर बेताब हैं।

इतना ही नहीं आपने मां को तो मैटरनिटी लीव लेते देखा होगा, लेकिन रणवीर तो अपने बेबी को लेकर एक लंबी पैटरनिटी लीव लेने का प्लान बना रहे हैं। क्या है रणवीर का पूरा प्लान आपको बताते हैं।

रणवीर की प्लानिंग

जूम की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने अपना सारा काम खत्म कर लिया है। वह अब सब खत्म करके लंबी मैटरनिटी लीव पर जा रही हैं। वहीं रणवीर बैजू बावरा के लिए उनकी एक साल की डेट्स खाली होने के बाद कोई अन्य असाइनमेंट नहीं है। उन्होंने डिसाइड किया है कि वह डॉन 3, शक्तिमान और आदित्य धर की एक्शन फिल्म से पहले कोई असाइमेंट साइन नहीं कर रहे हैं। वह दीपिका और बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करेंगे।

Deepika-Ranveer के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने सुनाई गुड न्यूज

Deepika Padukone and Ranveer Singh to welcome their first child in September 2024. Check out their 4 luxurious homes worth crores located in and around Mumbai | GQ India

बता दें कि 29 फरवरी 2024 को दीपिका और रणवीर ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि बेबी इस साल सितंबर में आएगा।

खुलासा! क्या परिणीति चोपड़ा सच में प्रेग्नेंट हैं? 

प्रोफेशनल लाइफ

दोनों स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें को लास्ट वह फिल्म फाइटर में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब वह फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगी जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन लीड रोल में होंगे। वहीं रणवीर लास्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे लास्ट जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में थीं उनके साथ। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब वह सिंघम अगेन, डॉन 3 में नजर आएंगे।

Taapsee Pannu:क्या तापसी पन्नू शादी कर रही हैं ?चर्चाओं का दौर जारी !