Rape Allegation : डिप्टी रेंजर पर दुष्कर्म का आरोप, चार महीने बाद शिकायत की!

जबकि, रेंजर का आरोप है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा!

541

Rape Allegation : डिप्टी रेंजर पर दुष्कर्म का आरोप, चार महीने बाद शिकायत की!

Khandwa :कोतवाली पुलिस ने मूंदी रेंज के प्रभारी डिप्टी रेंजर शंकरसिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। एक सस्पेंड पटवारी की पत्नी ने शिकायत में बताया कि रेंजर की उसके पति से दोस्ती थी। इसलिए वो घर आता-जाता था। चार महीने पहले उसने घर आकर मारपीट की और दुष्कर्म किया। जबकि, रेंजर का कहना है कि उन्हें पैसे के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा।

टीआई बलराम सिंह राठौर ने बताया कि 40 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान की महिला के पति से दोस्ती थी। चौहान घर आते-जाते थे। अक्टूबर में चौहान ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसे धमकाया भी गया। चार माह बाद पीड़िता का भय खत्म हुआ और वह चौहान के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची।

इस मामले में रेंजर का कहना है कि 12 फरवरी को मैंने खुद सिटी कोतवाली में महिला, उस​के पति व रामनगर क्षेत्र की कथित महिला पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत की। वे मुझे धमकाकर 10 लाख रुपए मांग रहे थे। डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए। धमकियों के सारे सबूत हैं, दुष्कर्म का आरोप झूठा है। इसकी शिकायत भी मैं थाने में कर चुका हूं।