Ratlam Collector: भास्कर लक्षकार ने रतलाम कलेक्टर का किया पदभार ग्रहण

2603

Ratlam Collector: भास्कर लक्षकार ने रतलाम कलेक्टर का किया पदभार ग्रहण

Ratlam : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी भास्कर लक्षकार ने आज रतलाम कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे नरेंद्र सूर्यवंशी की जगह रतलाम के कलेक्टर पदस्थ किए गए हैं। सूर्यवंशी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के पालन में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हटा दिया गया था।

WhatsApp Image 2023 10 14 at 15.33.14

रतलाम गेस्ट हाउस में पहुंचने पर उनका स्वागत एसडीएम श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव एवं आर एस मंडलोई ने किया। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।