Ratlam News: ज्वैलर्स को लुटने वाला मास्टरमाइंड 12 वां आरोपी धराया

1448
Ratlam News: ज्वैलर्स को लुटने वाला मास्टरमाइंड 12 वां आरोपी धराया,लूटी गई राशि व सोने के आभूषण बरामद

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: शहर की सनसनीखेज वारदात सराफा व्यवसायी के साथ लुट करने वाले 11 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक फरार आरोपी कान्हा आज पुलिस के हत्थे आखिर चढ़ ही गया।
आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक पुलिस की गिरफ्त से फरार था।
वह लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था।जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली
मास्टरमाइंड आरोपी कान्हा से लूटी गई राशि 98 हज़ार रूपए सहित सोने का एक कडा व एक पिस्टल व 1 कारतूस भी जप्त किया।आरोपी से पुलिस ने 8 लाख 66 हजार रूपए नगद सोने का कंगन (25.10 ग्राम ) कीमत 1 लाख 20 हजार रूपए और फरियादी का पर्स जप्त किया है।
बता दें कि अभी तक कुल जप्त संपत्ति की कीमत 26,16,000/- रूपए आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई है।

थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि आरोपियों की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं गैंग्स की हिस्ट्रिशीट भी तैयार की जा रही हैं।

फरार आरोपी कान्हा की धरपकड़ में थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र ओपी सिंह, थाना प्रभारी माणक चौक उप निरीक्षक अनुराग यादव, उपनिरिक्षक शांतिलाल चौहान, उपनिरिक्षक सचिन डावर, उपनिरीक्षक निशा चौबे,प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक अरविंद बारिया, प्रधान आरक्षक नरेंद्र चावडा, प्रधान आरक्षक तेज सिंह जगावत, आरक्षक धीरज सोलंकी,आरक्षक कपिल,आरक्षक संदीप भदोरिया, आरक्षक रवि राज,आरक्षक सोनू सूर्यवंशी,आरक्षक लंकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।