Ratlam News: रवि भंसाली की स्मृति में 26 मार्च को जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर

मुंबई में सड़क दुघर्टना में हुआ था रवि का निधन

1311

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: रक्तदान कीजिये मानव जीवन बचाइये की बात को चरितार्थ कर रहे हैं शहर के रक्तमित्र, शहर में रक्तदाताओं की ऐसी टीम है कि आपको रक्त की आवश्यकता पड़ने पर यह रक्तदाता आनन फानन चंद समय में रक्त उपलब्ध कराते हुए मरीजों की जिंदगी में प्राण फुंकने के प्रयास में लगे जुट जाते हैं।

चिकित्सालयों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए समय समय पर शहर के रक्तमित्र शिविर के माध्यम से सामूहिक रूप से रक्तदान करते हैं।

इसी तारतम्य में 26 मार्च को रतलाम जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर स्वर्गीय रवि भंसाली स्मृति में किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में होगा शिविर आयोजित

रक्तगुरु दिलीप भंसाली रक्तदान को लेकर संकल्पित है वह सदैव सक्रिय रहते हुए स्वयं भी रक्तदान करने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।

इसी उद्देश्य से अपने दिवंगत पुत्र रवि भंसाली की स्मृति पर उसके जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।

भंसाली के अनुसार शिविर 26 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा।

मुंबई में सड़क दुघर्टना में रवि भंसाली का हुआ था निधन

आपको बता दें रहें हैं कि पिछले कुछ माह पहले रक्तगुरु दिलीप भंसाली के सुपुत्र रवि भंसाली का मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में देहावसान हो गया था।

रवि भंसाली भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए रक्तदान में सदैव समर्पित रहते थे। दिलीप भंसाली ने अभी तक 98 बार रक्तदान किया है वहीं रवि भंसाली ने भी कई मर्तबा रक्तदान किया था।

इन रक्तमित्रों ने किया आव्हान

रक्तदूत राजेश पुरोहित, सुनील गोयल,लक्की अग्रवाल नामली, लक्की पांचाल, बादल वर्मा, कीर्ति गहलोत, मोहित भरगट, शोएब शेख, कान्हा टांक, दीपक पांचाल,सुनील भावसार नागदा, अनिल रावत आलोट आदि ने शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया है। इनका कहना है कि रक्तदान कर के हम रक्तदूत रवि को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

रक्तदाता इन मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

शिविर के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए मोबाइल नंबर 7000563362, 9770350232 अथवा 8770667596 पर संपर्क कर सकते हैं।