Ratlam News: डॉ अम्बेडकर के जन्मदिवस पर ‘एक संविधान एक विधान’ कार्यक्रम आयोजित

अपनी पुरानी पेंशन को लेकर 1 मई को भोपाल में प्रदर्शन करेंगा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ

1205

Ratlam News: डॉ अम्बेडकर के जन्मदिवस पर ‘एक संविधान एक विधान’ कार्यक्रम आयोजित

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर आज 14 अप्रैल को ‘एक संविधान एक विधान’ कार्यक्रम मनाते हुए विधान के रचयिता डॉ अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खुशियां मनाई।

आजाद अध्यापक संघ के सचिव
राजेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि आजाद शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला रतलाम द्वारा देश के कानून के रचयिता बिरले व्यक्तित्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के जन्मदिन के अवसर पर एक संविधान एक विधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी बैठक मां कालिका के दरबार में हुई।जिसमें संध संबंधित मामलों में विचार विमर्श किया गया।उसके बाद आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने माल्यार्पण किया।

be4e55cf 87d8 4382 9c8f 962383f35079

डॉ अम्बेडकर साहब के माल्यार्पण करने के साथ ही उपस्थित जनों ने जिला प्रशासन द्वारा संध के सदस्यों की अनदेखी
पर सवाल उठाए। उन्होंने पुरानी पेंशन जो बंद कर दी गई है उसे चालू करने के लिए वर्तमान नेतृत्व को सद्बुद्धि देने का आव्हान डॉ अम्बेडकर साहब से किया।
बता दें कि आजाद अध्यापक संघ विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन वापस वापस चालू कराने के लिए आंदोलन कर रहा है और इसी कड़ी में आज संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी को निवेदन किया गया। और संध के सदस्यों ने पेंशन चालु करने के लिए 1 मई को भोपाल में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक सदस्यों को भाग लेने की अपील की गई। अपनी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को निवेदन करेंगे।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर संभागाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला,संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता कदम,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़,जिला सचिव राजेश स्वर्णकार,कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटी जिला संगठन मंत्री हरिराम जटवा सैलाना ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश परमार,जिला उपाध्यक्ष मनीष हाडा,प्रकाश वर्मा रमेश चंद्र वसुनिया,सोम लाल निनामा, गोवर्धन लाल गढ़वाल,संजय गुर्जर,रमेश उपाध्याय,जितेंद्र शर्मा आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।