Ratlam News: कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,महिला की मौत

दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

1152
Ratlam News: कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,महिला की मौत

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: जिले के सैलाना नगर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।जो अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर सैलाना से रतलाम उपचार के लिए जा रही थी।उसी समय कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सैलाना के कालिकामाता मार्ग निवासी 40 वर्षीय मनीषा पत्नी दिनेश परिहार अपने भाई योगेश चौहान के साथ मोटरसाइकिल से उपचार के लिए रतलाम जा रही थी।

Also Read: Strict action of CM : मंच से की फूड ऑफिसर और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की घोषणा 

तभी रास्ते में हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक तेज गति से आई कार ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठी मनीषा नीचे सड़क पर गिर गई। और उसी समय कार महिला को रौंदते हुए निकल गई।घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मनीषा को अस्पताल भिजवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि
मोटरसाइकिल सवार योगेश साईड में गिरा था, इसलिए वह बच गया। योगेश ने बताया कि उसकी बहन का थायराइड का इलाज चल रहा था,इसलिए वह उसे डॉक्टर को दिखाने रतलाम ले जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।