Ratlam Will Run With 23 Countries: 23 देशों के साथ दौड़ेगा रतलाम, होगी अहिंसा रन (मैराथन)

अहिंसा, शान्ति, प्रेम एवं एकता के संदेश को प्रसारित करेगी "अहिंसा रन"

495

Ratlam Will Run With 23 Countries: 23 देशों के साथ दौड़ेगा रतलाम, होगी अहिंसा रन (मैराथन)

Ratlam : जीतो चेप्टर एवं जीतो लेडीज विंग इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 2 अप्रैल को “अहिंसा रन” (मैराथन) का आयोजन किया जा रहा है।

यह “अहिंसा रन” 23 देशों के साथ भारत में 68 अलग अलग अलग स्थानों पर आयोजित होगी। इस रन में एक लाख से भी ज्यादा प्रतियोगी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

इस संबंधी में जानकारी देते हुए जीतो चेयरपर्सन की मीडिया प्रभारी रितिका संघवी व सचिव श्वेता पाटनी ने बताया कि समस्त विश्व में अहिंसा, शान्ति, प्रेम एवं एकता के संदेश को प्रसारित करने हेतु अहिंसा रन का यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में शहर विधायक चैतन्य काश्यप, महापौर प्रह्लाद पटेल एवं निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा होंगे।

WhatsApp Image 2023 03 30 at 5.46.00 PM

उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति दौड़ नहीं सकता है तो वह इस मैराथन में पैदल भी चल सकता है तथा शामिल हो सकता है। नेशनल जीतो लेडीज़ विंग सभी 68 चेप्टर (शहर) के साथ एक अहिंसा रन देश में आयोजित कर रहा है।जिसमें रतलाम जीतो लेडीज़ विंग भी हिस्सा ले रहा है। जिसमें सभी लोग एक साथ, एक दिन, एक ही समय सभी स्थानों से दौड़ना शुरू करेंगे। यह रन भले ही जैन समाज की (JITO) महिलाएं आयोजित कर रही हैं जो संपूर्ण मानवता और विश्व शांति के लिए है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे एक साथ हिस्सा लेंगे जिसमें पहली बार हजारों की संख्या में सभी जाति, वर्ग व धर्म के बंधनों को तोड़कर एक साथ दौड़ेंगे। अहिंसा रन ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ कराने के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.ahimsarun.com पर हो चुका है। मैराथन दौड़ 3 किमी, 5 किमी व 10 किमी में होंगी। अहिंसा रन 2 अप्रैल 2023 रविवार सुबह 6 बजे नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर नेहरू स्टेडियम पर ही समाप्त होगी। रैली में भाग लेने वालो को महिला, पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को तो नकद पुरस्कार दिए जाएंगे एवं इसके साथ 102 प्रतियोगियों को भी आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। आयोजित होने वाली “अहिंसा रन” (मैराथन) में अभी तक 841 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिसमें 03 किलोमीटर के लिए 631 सदस्य, 05 किलोमीटर के लिए 165 सदस्य एवं 10 किमी के लिए 45 सदस्यों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। “अहिंसा रन” (मैराथन) में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित के लगभग 450 ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। जीतो के अध्यक्ष जयंत जैन, सचिव राजकमल जैन के अलावा जीतो लेडीज विंग उपाध्यक्ष सुरभि लुनिया, सहसचिव सोनाली जैन, स्पोर्ट्स स्नेहा चोपड़ा, आस्था बोथरा ने शहर की जनता से अपील की है कि “अहिंसा रन” (मैराथन) में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएँ एवं प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करें।