Recognized Anupam Kher : अनुपम खेर चेहरा छुपाकर राम मंदिर पहुंचे, फिर भी पहचाने गए!

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अनुपम खेर ने बताया कि मंदिर में क्या हुआ!

862

Recognized Anupam Kher : अनुपम खेर चेहरा छुपाकर राम मंदिर पहुंचे, फिर भी पहचाने गए!

Ayodhya : फिल्मों के कई बड़े कलाकार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या पहुंचे थे। अनुपम खेर भी इसी दिन प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में गए थे। लेकिन, वे अगले दिन फिर आम श्रद्धालुओं की तरह मुंह ढककर लोगों के बीच रामलला के दर्शन करने पहुंचे ताकि लोग उन्हें पहचान न पाएं। लेकिन, लोगों ने फिर भी उनको पहचान लिया।

अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कैप्शन में लिखा ‘कृपया अंत तक देखें। कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर, आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! रामलला ने पहचान लिया!’

Recognized Anupam Kher : अनुपम खेर चेहरा छुपाकर राम मंदिर पहुंचे, फिर भी पहचाने गए!

 

अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपनी जिंदगी में झांकने का मौका देते हैं। वे उनसे अपने दिल का हाल बयां करने में भी संकोच नहीं करते। 68 साल की उम्र में काफी सक्रिय हैं और लगातार अपनी शानदार एक्टिंग और फिल्मों से दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। इस एक्टर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ काफी विवादो में रही थी, लेकिन इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।