Registrar’s Office will be Open on Holidays : इंदौर के चारों रजिस्ट्रार कार्यालय शनिवार को भी खुलेंगे!

362

Registrar’s Office will be Open on Holidays : इंदौर के चारों रजिस्ट्रार कार्यालय शनिवार को भी खुलेंगे!

दस्तावेजों के पंजीयन होंगे, सभी कार्यालयों में उप पंजीयकों की ड्यूटी तय!

Indore : आम नागरिकों को दस्तावेज पंजीयन की अतिरिक्त सुविधा देने और शासकीय राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से इंदौर शहर के चारों उप पंजीयक कार्यालयों को शनिवार, 24 मई शनिवार को भी खोला जाएगा। महानिरीक्षक पंजीयन, मध्यप्रदेश कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर-1 (मोती तबेला), इंदौर-2 (ढक्कन वाला कुआँ), इंदौर-3 (विजयनगर) एवं इंदौर-4 (एमओजी लाइन) कार्यालयों में पंजीयन कार्य सामान्य दिनों की तरह शनिवार को भी होगा। इसके लिए चारों कार्यालयों में उप पंजीयकों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की कुल स्टाम्प एवं पंजीयन आय का 23% हिस्सा अकेले इंदौर जिले से आता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इंदौर से 2528 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था और 1 लाख 86 हजार से अधिक दस्तावेजों का पंजीयन किया गया था। चालू वर्ष 2025-26 के लिए इंदौर को 3500 करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाया गया है। अब तक, 1 अप्रैल से 21 मई तक,220 करोड़ रुपये की राजस्व आय और 17,670 दस्तावेजों का पंजीयन हो चुका है।