Friendship on Social Site, Love and then Betrayal: प्राइवेट स्कूल की टीचर रेप का शिकार, प्रकरण दर्ज

784
Gang Rape

Friendship on Social Site, Love and then Betrayal: प्राइवेट स्कूल की टीचर रेप का शिकार, प्रकरण दर्ज

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट स्कूल की 40 वर्षीय शिक्षिका को एक व्यक्ति ने पहले अपने प्यार के जाल में फसाया, घर गृहस्ती के सपने दिखाए, शादी का वादा किया और इस दौरान अलग-अलग जगह ले जाकर अवैध संबंध बनाए। यहां तक कि घूमने के दौरान कार के अंदर भी महिला का शोषण किया । बाद में महिला को पता लगा कि शादी का झांसा देकर उसकी अस्मिता से खेल रहा व्यक्ति पहले से शादीशुदा है। इसके बाद महिला ने पुलिस थाने में पहुंच कर उक्त पुरुष के विरुद्ध शादी का झांसा देकर अस्मिता लूटने की शिकायत की। जबलपुर के तिलवारा पुलिस थाने मे मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद से आरोपी फरार है।

प्यार का नाटक, शादी का वादा

निजी स्कूल में पढ़ाने वाली आधी उम्र की शिक्षिका सोशल साइट पर शांतनु नामक एक पुरुष के प्यार में पड़ गई। बात आगे बढी, मिलन जुलना शुरू हुआ।

साथ में जीने मरने के वादे किए। शादी के वादे के साथ ही शारीरिक संपर्क भी स्थापित हो गए। कई मर्तबा अलग-अलग जगह संपर्क बनाने के बाद शादी की बात पर जब शांतनु इधर-उधर की बातें बनाने लगा तब पीड़िता ने जानकारी जुटाई । पता लगा कि शांतनु तो पहले से विवाहित है। झूठ बोलकर वह उसकी अस्मिता से खिलवाड़ कर रहा है। इस पर महिला ने शांतनु के विरुद्ध शादी का झांसा देकर रेप करने का केस दर्ज करवा दिया।

सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार फिर धोखा

प्राइवेट स्कूल की 40 वर्षीय शिक्षिका ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी शांतनु से उसकी पहचान सोशल पर हुई थी। सोशल मीडिया पर लगातार संपर्क में रहने के बाद दोनों में प्यार हो गया। सोशल मीडिया की दोस्ती ने उन्हें करीब ला दिया। बाद में आरोपी शांतनु उससे मिलने आने लगा। करीबी बढ़ाने के लिए शांतनु ने महिला से शादी का वादा किया, घर गृहस्ती के सपने दिखाएं। अधेड़ उम्र में दस्तक देती खुशी के बीच महिला ने अपना सब कुछ शांतनु के हवाले कर दिया। घर के अंदर, घर के बाहर, यहां तक कि कहीं जाने के दौरान भी कार के अंदर आरोपी शांतनु ने महिला के साथ अपनी हवस पूरी की।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि लगातार अस्मिता से खेल रहे शांतनु ने बाद में शादी की बात पर आनाकानी शुरू कर दी। कुछ ना कुछ बहाना करके वह शादी की बात को टालने लगा।

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि शांतनु ने 11 मई को शादी करने का वादा किया था। इसी बीच टाल-मटोल कर रहे शांतनु की पड़ताल करने पर उसे पता चला कि शांतनु पहले से ही शादीशुदा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शांतनु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

मुख्य बातें:

– धोखा: 40 वर्षीय शिक्षिका सोशल मीडिया पर शांतनु नामक व्यक्ति के संपर्क में आई। शांतनु ने उससे प्यार का नाटक किया, शादी का वादा किया और घर बसाने के सपने दिखाए।

– यौन उत्पीड़न: इस दौरान शांतनु ने महिला के साथ कई बार अलग-अलग जगहों पर शारीरिक संबंध बनाए, जिसमें कार के अंदर भी शामिल है।

– खुलासा: बाद में महिला को पता चला कि शांतनु पहले से शादीशुदा है और उसने झूठ बोलकर उसका यौन शोषण किया।

– शिकायत और मामला दर्ज: महिला ने जबलपुर के तिलवारा पुलिस थाने में शांतनु के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई है।

– आरोपी फरार: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी शांतनु फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

– यह घटना सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने के खतरों को दर्शाती है और यह भी दिखाती है कि कैसे धोखेबाज लोग दूसरों की भावनाओं का फायदा उठाकर उनका शोषण कर सकते हैं।