शादी समारोह में रिश्तेदारों ने एक-दूसरे पर चलाए डंडे और लात-घूसे

623

शादी समारोह में रिश्तेदारों ने एक-दूसरे पर चलाए डंडे और लात-घूसे

एक शादी समारोह में शरीक लोग किसी विवाद पर बहसबाज़ी भंयकर हाथापाई तक उतर आए और दोनों ही पक्ष कुर्सी उठाकर एक दूसरे को मारने लग जाएं. हालांकि इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला है.

दरअसल कुछ रिश्तेदार और मेहमान एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए आए थे. ये सभी लोग टेबल पर बैठकर आराम से खाना खा रहे थे. तभी एक शख्स आया और उसने टेबल पर बैठकर खाना खा रहे शख्स की टोपी उछाल दी. बस यही से पूरा मामले ने तूल पकड़ लिया. जैसे ही शख्स ने टोपी उछाली, आसपास बैठे लोग हैरान रह गए. टोपी उछालने के बाद शख्स ने बैठे व्यक्ति के गाल पर तमाचा जड़ दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी.

खौफजदा नजर आए दूल्हा-दुल्हन

हाथापाई से शुरू हुई बात देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों ने जो मिला उसी से एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग डंडे से तो कुछ कुर्सी उठाकर टोपी उछालने वाले शख्स को पीट रहे हैं. इस झगड़े और हाथापाई के कारण टेंट भी उखड़ने लगा. दो लोगों के आपसी विवाद से शुरू हुए इस झगड़े ने समारोह में मौजूद सभी लोगों में खौफ पैदा कर दिया. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी इसके कारण डर में नजर आए.

 

 

बताया जा रहा है कि यह घटना 24 अगस्त की शाम की है. बोल्टन के रीजेंट हॉल में मेहमान जुटे थे. इसी दौरान बहसबाजी छिड़ी और बात हाथापाई तक उतर आई. अब यह तो मालूम नहीं चल सका है कि इस विवाद के पीछे क्या वजह थी. हालांकि पुलिस ने एक पुलिस ऑफिसर पर हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

: