Reliance Ind AGM 2022 : दीवाली तक मेट्रो शहरों में Jio की 5G सेवा शुरू

Reliance 5G पर दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी

639

बसंत पाल (कार्पोरेट विशेषज्ञ)

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी नई व बेहतर सेवाएं देने के लिए 5G टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और इस पर 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उनका कहना है कि कंपनी का 5G प्‍लान दिवाली तक दिल्‍ली, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में शुरू हो जाएगा। यह सबसे लेटेस्‍ट और आधुनिक 5G वर्जन होगा। 18 महीनों में अंदर पूरे देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, रिलायंस पेट्रो रसायन, कपड़ा कारोबार में 75,000 करोड़ निवेश करेगी। वहीं, 5G पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के आज की AGM की प्रमुख घोषणाओं में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ अपनी पेट्रो रसायन क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले पांच साल में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन ने सोमवार को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह निवेश पीटीए संयंत्र स्थापित करने, पॉलिएस्टर क्षमता का विस्तार करने, विनाइल श्रृंखला की क्षमता को तीन गुना करने और संयुक्त अरब अमीरात में एक रासायनिक इकाई स्थापित करने में किया जाएगा।

5G पर दो लाख करोड़ निवेश
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी नई व बेहतर सेवाएं देने के लिए 5G टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और इस पर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। अंबानी ने कहा कि इस साल दिवाली तक देश के कई प्रमुख शहरों में 5G सर्विसेज शुरू कर दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि Jio अगले साल के अंत तक पूरे देश में 5G सर्विस देने लगेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सही मायने में 5G नेटवर्क खड़ा करने के लिए हम बड़ा निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jio ने भारत जैसे बड़े देश के लिए 5G सेवा शुरू करने के लिए सबसे तेज और सबसे बड़ी योजना बनाई है। दो महीनों के भीतर दिवाली तक हम मेट्रो शहरों में Jio 5G की शुरुआत कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारत में 5G सेवाएं महानगरों में शुरू होने के बाद जियो हर महीने अपनी मौजूदगी बढ़ाती जाएगी। दिसंबर, 2023 आने तक देश के हर कस्बे व तहसील तक Jio की 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी।