राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: भीषण गर्मी और धूप की तपिश के बीच प्रदेश में तात्कालिक तौर पर लू से राहत मिली है तो वहीं मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया, अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। हल्के बादल छा सकते हैं। माह के आखिरी हफ्ते में प्री-मानसून एक्टिविटी हो सकती है।
यहां 44.8 डिग्री तापमान के साथ खजुराहो सबसे गर्म रहा ही तो वहीं सीधी-खरगोन में पारा 44.2, खंडवा में 44, नौगांव में 44 और भोपाल में 42.7 डिग्री रहा।
● *पन्ना में प्यास बुझाते वनराज..*
पन्ना टाइगर रिजर्व में टाईगर के कुछ फोटो निकलकर सामने आए हैं जिनमें वनराज एक साथ प्यास बुझाते दिख रहे हैं।
पन्ना टाईगर रिजर्व के अकोला बफर में भीषण गर्मी के बीच बाघिन पी-234 व उसके 3 अर्ध वयस्क शावकों को पानी पीते हुए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर पराग जोशी ने कैमरे में कैद किया।