Rescue Operation:धसान नदी में फंसे 18 ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाला

285

Rescue Operation:धसान नदी में फंसे 18 ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाला

 

छतरपुर: जिले में हरपालपुर थाने के चंपारण गांव में धसान नदी में फंसे 18 ग्रामीणों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

IMG 20240912 WA0020

प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिन बान सुजारा डेम के सभी 12 गेट खोलने से धसान नदी उफान पर आ गई थी किसके कारण अचानक आई बाढ़ में

महिलाएं ,बच्चे और बुजुर्ग फंस गये थे। इस बारे में कल शाम प्रशासन को सूचना मिली थी लेकिन रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका।

आज सुबह प्रशासन और पुलिस की टीम ने बोट की मदद से बाढ़ में फंसे तीन परिवार का रेस्क्यू ऑपरेशन कर 18 लोगों को सब कुशल बाहर निकाल लिया है।

यह ऑपरेशन विधायक, पुलिस और राजस्व अमले की मोजूदगी मे चला।

IMG 20240912 WA0022