Bureaucratic Reshuffle: Transfer Of 20 Officers Including 9 IAS: सरकार ने एक बार फिर किया प्रशासनिक फेरबदल

961
IAS Transfer

Bureaucratic Reshuffle: Transfer Of 20 Officers Including 9 IAS:  सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का किया तबादला

देहरादून. Himachal Pradesh की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने रविवार को पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। रविवार को छुट्टी के दिन राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से बैठक करने के बाद कार्मिक विभाग ने 13 आईएएस और नौ एचपीएएस अधिकारियों को बदलने की अधिसूचना जारी की। चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को छुट्टी के दिन राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से बैठक करने के बाद कार्मिक विभाग ने 13 आईएएस और 9 एचपीएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

  • आईएएस प्रियतु मंडल को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग का सचिव नियुक्त किया है। मंडलायुक्त शिमला और वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा।
  • एचएएस अधिकारी राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव घनश्याम चंद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक नियुक्त।
  • एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को एचआरटीसी का कार्यकारी निदेशक।
  • समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक वीरेंद्र शर्मा को राज्य खाद्य आयोग के सचिव
  • आईएएस अनुराग चंद्र नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त
  • अमित कुमार को पावर कॉरपोरेशन में निदेशक वित्त और कार्मिक बनाया गया है।
  • आईएएस प्रदीप ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक
  • जतिन लाल को कौशल विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। हथकरघा और हस्तकला निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा।
  • गंधर्व राठौर को बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा, सौरभ जस्सल को एडीसी कांगड़ा, डॉ. निधि पटेल को एडीसी बिलासपुर।
  • महेंद्र लाल गुज्जर को एडीसी मंडी, दिव्यांशु सिंघल को एसडीएम नालागढ़, ओमकांत ठाकुर को एसडीएम करसोग, अभिषेक गर्ग को एसडीएम बिलासपुर
  • गुरसिमर सिंह को एसडीएम नूरपुर लगाया गया है।
  • एचपीएएस अधिकारियों में डॉ. विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा और अनुसंधान।
  • अनिल भारद्वाज को सहायक उपायुक्त प्रोटोकॉल परवाणू, रामेश्वर दास को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की, कृष्ण कुमार शर्मा-दो को एसडीएम जोगिंद्रनगर।
  • अपराजिता चंदेल को एसडीएम नादौन और गुनजीत चिम्मा को एसडीएम पावंटा नियुक्त किया है।