Retired IAS Officer’s ‘Chalo Mandir’ Campaign: रिटायर्ड IAS ने ‘चलो मंदिर’ अभियान का आह्वान किया!

874
Major Administrative Reshuffle

Retired IAS Officer’s ‘Chalo Mandir’ Campaign: रिटायर्ड IAS ने ‘चलो मंदिर’ अभियान का आह्वान किया!

 

Bhopal : भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी चितरंजन खेतान ने आज गुरु पूर्णिमा पर ट्वीट करके ‘चलो मंदिर’ अभियान प्रारंभ करने का आह्वान किया है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की है कि वे नई पीढ़ी को सप्ताह में कम से कम एक दिन मंदिर जाने के लिए प्रेरित करें।
अपने टि्वटर हैंडल पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज गुरु पूर्णिमा है। सद्गुरु के श्री चरणों में प्रणाम। प्रारंभ करें ‘चलो मंदिर’ अभियान। नई पीढ़ी को सप्ताह में 1 दिन मंदिर जाने के लिए प्रेरित करें।’

आम तौर पर देखा गया है कि प्रशासनिक सेवा से रिटायर होने वाले अधिकारी जब कोई आह्वान करते हैं, तो उसमें उनके अनुभव और उनके कार्यकाल दौरान किसी फैसले का जिक्र जरूर होता है। लेकिन, गुरु पूर्णिमा के मौके पर रिटायर्ड आईएएस ने जिस तरह ‘मंदिर चलो’ अभियान शुरू करने की अपील की,उससे उनके हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था और रुझान का साफ संकेत मिलता है।